जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में उधमपुर जिले (Udhampur district) के लाधा धार (Ladha Dhar) में राजा शंखपाल देवता मेला (Raja Shankhpal Devta Mela) धूमधाम से संपन्न हो गया। 2,897 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान मेले का विहंगम दृश्य नजर आया। आपको बता दें कि स्थानीय लोग मानते हैं कि राजा शंखपाल सबसे शक्तिशाली थे और उनका आशीर्वाद लेने के लिए हर साल यहां मेला लगता है। <br /> <br />#rajashankhpaldevtamela #shankhpaldevta #shankhpalshrine #rajashankpal #shankhpal #shankhpaltrek #shankhpaltemple #shankhpalmandir #shankhpalladhatop<br /><br />~HT.318~CO.360~ED.110~